Home
Clipboard Section –
Cut: इस option की help से किसी select किये गए पार्ट को कट किया जा सकता है
Copy: यह option image के सेलेक्ट किये गए portion को copy कर सकता है
Paste Option: पेस्ट की हेल्प से कट या कॉपी किये गए पोरशन को मन चाही जगह पर पेस्ट कर सकते है |
Image Section –
Select: यह आपको rectangular select बॉक्स की हेल्प से इमेज का कोई भी portion सेलेक्ट करना allow करता है
Resize: इसकी हेल्प से पिक्चर की height or width को change or skew किया जा सकता है |
Crop: सेलेक्ट किये गए पोरशन को कट किया जा सकता है|
Rotate: picture or सिलेक्शन को रोटेट कर सकते है |
Tools Section –
Pencil: इसकी हेल्प से free form lines and कर्व्स ड्रा किये जा सकते है |
Text: यह आपको फाइल मे टेक्स्ट एंटर करना अल्लोव करता है |
Fill With Color: इसकी हेल्प से पुरे एरिया को सिंगल कलर से fill किया जा सकता है
Magnifier: आपकी फाइल को zoom in or out (बड़ा या छोटा) करने के लिए |
Color Picker: इसकी हेल्प से आप ड्राइंग मे से कोई भी कलर पिक करके ड्राइंग मे use किया जा सकता है
Eraser: इरेज़र टूल से आप ड्राइंग के किसी पोरशन को रिमूव कर सकते है |
Brushes: अलग अलग तरह के ब्रश स्टाइल के लिए इसको use करते है |
Shapes Section –
Outline: इस option की help से आप Outline की category choose कर सकते है जैसे की solid color, crayon आदि |
Fill: इसकी हेल्प से fill की category choose कर सकते है जैसे solid color, crayon, marker आदि |
Size: जो भी टूल आपने select किया उसकी width या मोटाई के लिए इसको use करते है
Color Section –
1. Color 1: Pencils, brushes या फिर shape outlines के सामने की साइड का color choose करने के लिए |
2. Color 2: Erasers or shape fill के पीछे की साइड का कलर choose करने के लिए |
3. Color Palette: बहुत सारे कलर्स की palette है जहाँ से आप अपनी ड्राइंग के लिए कलर choose कर सकते है |
4. Edit Colors: इसको क्लिक करके आप और भी ज्यादा कलर्स के कॉम्बिनेशंस मे से कलर्स choose कर सकते है |
view
Zoom-
Zoom in- अब जिस हिस्से को आप बडा (zoom in) करके देखना चाहते है उसके ऊपर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर Picture बडी होती जाएगी मतलब आपके पास आती जाएगी. अब आप Picture को Edit कर सकते है.
Zoom out- जब आपका काम पूरा हो जाए तो वापस छोटा (zoom out) करने के लिए माउस से Right Click को दबाएं. Picture वापस अपने वास्तविक Size में आने लगेगी.
Show or hide-
Rulers - इससे हम रुलर्स को ऑन और ऑफकरते हैं?
Gridlines - इससे हम gridliness को ऑन और ऑफकरते हैं?
Status bar - इससे हम status bar को ऑन और ऑफकरते हैं?
Display-
Full screen - इससे हम बनाए गए चित्र को फुलस्क्रीन पर देखते हैं?
Thumbnails- इससे हम बनाए गए चित्र को छोटेरूप में देखते हैं?