Notepad Complete Tutorial In Hindi For Beginners | कंप्यूटर में नोटपैड कैसे चलाये?



 आपको बताऊंगा कि नोटपैड को ओपन करना या Note Pad में काम करना बहुत आसान है इस वीडियो के माध्यम से आपको Note Pad में काम करने का तरीका बताया जाएंगा जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Note pad मे काम कर पाएंगे ।

About this video- I will tell you that it is very easy to open Notepad or work in Note Pad. Through this video, you will be told how to work in Note Pad, after studying which you will be able to work in Note Pad easily in your computer. *File* New :- नया पेज लेना । Open :- फाइल को ओपन करना । Save :- फाइल को सेव करना । Save As :- सेव हुई फाइल को दूसरे नाम से सेव करना । Page Set Up :- पेज को सेट करना । Print :- Print निकालना । Exit :- बहार निकलना । *Edit* Undo :- कोई भी गलती होने पर सेव करने से पहले सही करने के लिये अंडी का इस्तेमाल होता है । Repeat :- Word को Repeat करना । Cut :- किसी भी Word को select करके काटना और दूसरी जगह लगाना । Copy :- किसी भी Word को select करके कोपी करना और दूसरी जगह लगाना । Paste :- कट तथा कोपी किये हुऐ Word को दूसरी जगह लगाना या Paste करना । Delect :- Select Word को Delect करना । Paste :- कट तथा कोपी किये हुऐ Word को दूसरी जगह लगाना या Paste करना । Find :- किसी भी Word को ढुढने के लिये । Find N :- Find किये गये word की गिनती करने के लियेे । Replace :- Find किये गये word को बदलने के लिये । Go To :- गो टू के ओपशन से आप नोटपैड में किसी भी Documents के पेज मे सीधे लाइन पर जा सकते हैै । Select All :- सबको एक साथ Select करना । Date and Time :- नोटपैड में तारीख और समय डालने के लिए । *Format* Word Wrop :- Word को Window के अनुसार (मिलता हुआ) Accoding करना । Founts :- Word मे फोन्ट (fount) साइज,बोल्ड (Bold), Italic Change करना । *View* Status Bar :- Status Bar लेना एवं हटाना । ***************************************************************** Related Topics/Quires Included:- 1) How to run Notepad in computer? 2) Notepad Full Course - Hindi 3) notepad kaise chalaye 4) How to Use Notepad in Computer 5) what is notepad? 6) notepad complete course in hindi 7) notepad all option in hindi

Post a Comment

0 Comments