Text Menu in corel draw

Text Menu


  1.  Format Text इसका प्रयोग ज्यादातर सिलेक्टेड टेक्स्ट या पैराग्राफ को स्टाइल तथा मॉडल क्रिएट करने के लिए प्रयोग करते हैं
  2. Edit Text लिखे गए किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ में कुछ अच्छर या टेक्स्ट को संपादित करने के लिए प्रयोग करते हैं 
  3. Insert Charecter किसी प्रकार के आउट्लाइन शब्द या कोई सीम्बल इन्सेर्ट  करने के लिए प्रयोग करते हैं
  4. Text To Path इसके द्वारा किसी भी ओब्जेक्ट पर कन्वर्ट किएगए टेक्स्ट को ऑब्जेक्ट के आउट लाइन पर लगाने के लिए प्रयोग करते हैं 
  5. Text to Frame इसका प्रयोग उसवक़्त करते हैं जब किसी भी पैराग्राफ को रो तथा कॉलम के अंतर्गत रखना हो

  1. Align To Baseline किसी भी पैराग्राफ के अंतर्गत लिखे गए अक्षरों को पैराग्राफ लाइन स्पेसिंग के अंतर्गत सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं
  2. Straighten Text इसका प्रयोग उस समय करते हैं जब कन्वर्ट किए गए किसी भी आर्टिस्ट टेक्स्ट को कुछ अच्छरो को सेपरेट करने तथा स्ट्रेट करना हो तब प्रयोग करते हैं
  3. Writing tool इसके द्वारा आप किसी भी पैराग्राफ को शुद्ध शुद्ध लिखने तथा स्पेलिंग को प्रॉपर्ली सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं
  4. Web text Compatible इसके माध्यम से डॉक्यूमेंट पर लिखे गए पैराग्राफ या वर्ड को वेब पेज के भक्ति Style तैयार करने के लिए प्रयोग करते हैं
  5. Convert To Artistic Text इसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार के लिखे गए टेक्स्ट या पैराग्राफ को स्टाइल में कन्वर्ट करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं उसके बाद इसे अपने हिसाब से रिसाइज भी कर सकते हैं
  6. Link\ Unlink एक या एक से अधिक टेक्स्ट बॉक्स को सिंगल बॉक्स में कन्वर्ट करने के लिए तथा तोड़ने के लिए प्रयोग करते हैं

Post a Comment

0 Comments