आत्म
निर्भर भारत अभियान 2020 क्या है?, पूरी जानकारी | PM Modi’s Aatm Nirbhar
Bharat Abhiyan, Rs 20
Lakh Crore Economic Package
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan: आज दिन मंगलवार 12 May 2020 को भारत के प्रधान मंत्री PM
Modi जी
ने India की Economic
को Increase
करने के लिए एक
आर्थिक Package का
ऐलान किया है।
PM Modi जी
ने Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan (ANBA) Announced किया है।
PM Modi जी
ने Indian Economy Revive करने के लिए 20 लाख करोड़ का Economic
Package Unveil किया
है।
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan क्या है? हिंदी में
Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday 12th May 2020 को भारत के कल्याण के लिए और India
की Economic
Help के
लिए PM Modi जी
ने 20 Lakh Crore का Economic
Package की
घोषणा की है।
यह Package,
COVID-19
Related Issues से
जुडी जितनी भी Sarkar ने
घोषणा की थी और जो RBI के Decisions
थे, और आज 12 मई 2020 को जो मोदी जी Package
Declared किया
है और सबको जोड़कर (Combine) 20 लाख करोड़ का Package निकाला गया है।
यह Package
India की GDP
का करीब करीब
10% (Ten Percent) है।
उन्होंने
कहा की Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan का Main Aim यह है कि भारत के लोगो को आत्म निर्भर
(Self Dependent) बनाना
है।
इस Special
Economic Package से
भारत के सभी वर्ग के लोगो को Help होगी।
मोदी
जी ने यह भी कहा की आज India Fights COVID-19 से देश के सभी लोग परेशान है, लेकिन हमे Coronavirus से Fight करते हुए हमे अपनी Economy को भी Slowly Slowly Increase करना है।
आत्म
निर्भर भारत अभियान Scheme, Benefits of 20 Lakh Crore Package?
PM Modi’s Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan का लाभ देश के सभी Indian
Citizens and Industries को
होगा। जैसे कि:
इस
से देश के हर States में
Demand and Supply Chain को Help मिलेगी और बढ़ावा मिलेगा।
India की Various
Categories को Indian
Economy को Rs
20 Lakh
Crore का Support
मिलेगा।
यह Package
India की Economy
को Revive
करने में Help
करेगा।
इस Economic
Package में
Land, Labor, Liquidity, and Laws सभी पर ध्यान दिया गया है।
यह
आर्थिक पैकेज Small-Scale Industries, Home Industries, Small Industries,
MSME के
लिए है, जो
भारत के करोडो लोगो की आजीविका का साधन (Livelihood Resource) है। और आत्मनिर्भर देश का Part है।
Economic Package, India के Every श्रमिक (Labor), किसान (Farmer) के लिया है। क्योंकि ये लोग हर Weather
में Country
के लिए Day
and Night Hard work करते
है।
यह Package
India के Middle
Class People के
लिए है, जो Honesty
से TAX देते है। और देश की Economy को Grow करने में Support करते है।
जो Industries
India की Economy
Increase करने
में Help करती
है उन सबके लिए है।
12
Financial Package Rs 20
लाख करोड़ की Important Details.
Financial Package Rs 20 लाख करोड़ की Most Important Updates कुछ इस प्रकार है:
Collateral Free Guarantee Free Loan मिलेगा MSME को। और इस Loan का Period 4 Years का होगा। हालाँकि
First Year में, Principal Amount को चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी।
Funds उन MSME
को भी मिलेगा जो
NPA or Stressed Units है,
और Banks
द्वारा वर्गीकृत
की जाती है।
Funds उन MSME
को भी मिलेगा जो
अपना Business Expend करना
चाहते है या अपने Business का Expansion करना चाहते है।
इसलिए
MSME की Definition
भी Change
हो गयी है।
और Global
स्तर पर Government
का जो भी Tender
200
Crore तक
होगा उसे Disallow कर
दिया जायेगा।
जो
भी Government और PSU
(Public Sector Undertakings) है,
उनकी Payment
45 दिन के अंदर Release
कर दी जाएगी।
EPF का
जो Package Announced किया
था Government ने Under
PM Garib Kalyan Yojna (PM गरीब
कल्याण योजना) वह Continue ही रहेगी Till August 2020 तक।
TDS के Rate
25% तक Reduced
(घटा) दिए गए है।
जो
भी Charitable और Non
Corporate Business के Refunds
रह रहे है। Income
Tax Department (ITD) आयकर
विभाग द्वारा Immediately कर दिए जायेंगे।
ITR Filing FY 2019-20 की Date को Extend (बढाकर) 30th November 2020 कर दी गयी है।
Audit Report File करने की Date 31st October 2020 रखी गई है।
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Details क्या है?
भारत
देश की Finance Minister (वित्तमंत्री ) Nirmala Sitharaman ने 13 May 2020 को आत्म निर्भर भारत अभियान (ANBA)
से Related
All Important Details and New Latest Updates & Information दे दी है। मेने सारी जानकारी निचे दे
दी है।
कृप्या
आप जरूर Read करें
क्योंकि ये सारी जानकारी हमारी जिंदगी में बहुत महत्व रखती है।
1. PM
Modi जी
का Vision.
भारत
के लिए आत्म निर्भर भारत अभियान or Self-Reliant India Movement.
आत्म
निर्भर भारत के 5 Pillars Economy, Infrastructure, System, Vibrant
Demography, and Demand.
भारत
के लिए 20 लाख करोड़ का Special Economic (आर्थिक) Financial और Comprehensive (व्यापक) Package. जो की India की GDP का 10% है।
Package का
लाभ सभी Cottage Industries, MSMEs, Labour, Middle Class, Industries, और भारत के सभी वर्गों के लिए है।
भारत
में Bold Reforms को
लेकर देश को आत्म निर्भर बनाना।
हर
भारतीय को Vocal बनाना
और Local Products को Global
बनाना है।
भारत
को Self Dependent Country बनाने के लिए और Bold Reforms
Commitment के
साथ देश को आगे बढ़ाना Compulsory है।
2. Pradhan
Mantri Garib Kalyan Yojana, PM गरीब कल्याण योजना.
PM गरीब
कल्याण योजना पैकेज में Rs.1.70 Lakh Crore Relief Package भारत के Poor People को Coronavirus (COVID-19) से Fight करने के लिए Help करेगा।
50
Lakh का Insurance
Cover हर
(Per) Health Worker के
लिए।
80
Crore गरीब
लोगो (Poor People) के
लिए है, जिसमे
हर गरीब को 5 Kg Wheat or Rice (आटा या चावल) Next (अगले) 3 Months तक मिलेगा।
1
Kg दाले (Pulses)
हर Household
को मिलेगी,
Next 3
Months तक।
20
Crore Women Jan Dhan Account Holders को Next 3 Months तक Rs 500 Per Month मिलेंगे।
Gas Cylinders, फ्री में (Free of Cost) 8 करोड़ गरीब परिवार (Families) को Next 3 Months तक मिलेंगे।
MNREGA Wage को Rs 182 से बढ़ाकर (Increase) Rs 202 Per Day कर दिया गया है, जिसका लाभ Benefit 13.62 करोड़ परिवार (Families) को मिलेगा।
अनुग्रहपूर्वक
(Ex-gratia) को Rs
1000, 3 करोड़ गरीब वरिष्ठ नागरिक (Poor
Senior Citizen), गरीब
विधवाओ (Poor Widows) , और
गरीब दिव्यांग (Poor Divyang) को मिलेंगे।
मौजूदा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत 8.7 करोड़ किसानों (Farmers) को Rs 2000 लाभ दे दिया गया है। (Paid
to Farmers).
Building and Construction Workers Welfare Fund (BCWWF) को मंजूरी (Allowed) दे दी गयी है, जिससे Workers को सहायता (Relief) मिलेगी।
जिन
Businesses में
100 Workers से
कम लोग काम करते है, और
वो Workers Rs 15000
से कम हर महीने (Per Month) कमाने कमाते है तो, उनके PF Accounts में Next 3 Months तक सरकार उनकी Salary का 24% Monthly Wages देगी।
Employee Provident Fund (EPF) में 5 करोड़ Workers जो Registered है, वे लोग अपने EPF Account से जमा राशि का 75%
Non-Refundable Advance of the Amount या उनकी 3 Months की Wages (सैलरी) (दोनों मेसे जो भी काम होगा)
अपने Account से
निकाल (Withdraw) सकते
है।
संपार्श्विक
मुक्त उधार की सीमा (Limit of Collateral-Free Landing) Rs 10 Lakh बढ़ाकर Rs 20 Lakh (Increased) कर दी गयी है, महिला स्वयं सहायता समूहों (Women
Self Help Groups) जो
6.85 करोड़ घरो (Households) को Support कर रही है।
District Mineral Fund (DMF) जिला खनिज निधि का Use करके चिकित्सा परीक्षण (Medical
Testing), स्क्रीनिंग
(Screening) आदि
की सुविधाएं बढ़ाई जाएँगी।
0 Comments