Company Logos printing in Tally


Company Logos in Tally




क्या आप जानते है की आप अपनी कंपनी का लोगो सभी रिपोर्ट्स तथा इनवॉइस (बिल) पर प्रिंट करा सकते है जो टैली सिस्टम द्वारा जनरेट किये जाते है ? एक कस्टमर के रूप में आप किसपे ज्यादा विश्वास करेंगे - एक विक्रेता जो आपको अपनी कंपनी के बिल पर  कंपनी का लोगो प्रिन्ट करके देगा या उस विक्रेता पर जो एक सादे कागज पर आपको बिल प्रिंट करके देगा ? of course आपका जवाब होगा पहला option अगर आपको लगता है की Bills  और Reports  पर कंपनी का लोगो प्रिंट करवाने में Additional charges लगेंगे तो आप Relax हो जाइये अगर अपने अपने कंप्यूटर में Tally.ERP 9  आप अपने कंपनी Logo को  एक plain Paper पर प्रिंट कर सकते है तथा यह version image Printing को भी support करता है। आपकी कंपनी का Logo  .bmp, .jpg or .jpeg image formats में  होना चाहिए। image printing feature की मदद से आप Company Logo के साथ exclusive reports तथा 
documents बना सकते है , जो की आपकी कंपनी की Value बढ़ायेगा तथा आपकी एक अलग पहचान बनाएगा हरofficial document  में। 

To configure the logo printing function:
• Go to ‘Gateway of Tally > F11: Features > Accounting Features’.
• Set the option ‘Enable Company Logo’ to ‘Yes’.


printing of the company logo को Enable करने के बाद Company Logo Path Screen में Logo की Location डालनी होगी। 

Invoice पर लोगो देखने के लिए :-

एक Sales Voucher Create करके ‘Alt + P Command Press करें। 

An Invoice with a logo ready for printing



Post a Comment

0 Comments